Necessary Terms And Conditions For Students
- नवजीवन डिफेन्स एकेडमी वायुसेना, नौसेना, थल सेना व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देता है, परन्तु नियुक्ति दिलवाने की गारन्टी नहीं देता है।
- नवजीबन डिफेन्स एकेडमी पूर्णतः आवासीय है अतः एकेडमी में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को एकेडमी परिसर तथा छात्रावास में रहना अनिवार्य है।
- प्रशिक्षण की न्यूनतम व अधिकतम अवधि, फीस जमा कराने की प्रक्रिया तथा प्राप्त होने वाली सुविधाएं, अभ्यर्थी द्वारा एकेडमी के जिस बैच में प्रवेश लिया जायेगा उस बैच के निर्दिष्ट नियमानुसार ही होगी।
- एकेडमी में प्रवेश से पूर्व अवछ्ोकन ( भोजन, आवास, तैयारी एवं वातावरण के सम्बन्ध में ) किया जा सकता है तथा पूर्व अभ्यर्थी से भी जानकारी प्राप्तकी जा सकती है।
- व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पूर्ण सन्तुष्टि के पश्चात ही जिस बैच में प्रवेश लेना चाहते हैं उस बैच का प्रवेश फार्म भरकर निर्धारित शुल्क जमा करवायें। एक बार जमा करवाई गई राशि वापस नहीं लौटायी जायेगी।
- अभ्यर्थी को किसी भी कारणबश एकेडमी परिसर से बाहर जाने के लिए संबंधित प्रभारी से जाने व वापस आने के समय सहित लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी बिना अनुमति एकेडमी परिसर से बाहर जाता है तो उसे नवजीवन डिफेन्स एकेडमी से निष्कासित कर दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी पूरे सत्र में एकेडमी द्वारा निर्धारित अबकाश तथा परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया हेतु लिखित में स्वीकृत किये गये अवकाश के अलावा केवल 7 दिन का अवकाश ही अपनी इच्छा से ले सकेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी कारण से अवकाश पर रहता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा जमा फीस वापस नहीं लौटायी जायेगी।
- अभ्यर्थी के आवेदन में लिखित मोबाइल नं.से कॉल आने पर ही अवकाश दिया जायेगा तथा बात करवाई जायेगी। यदि किसी अभिभावक के मोबाइल नं.बदल जाते हैं तो बदले हुए मोबाइल नं.एकेडमी में छिखवाना अभिभावक की जिम्मेदारी होगी।
- अभ्यर्थी से बात करने के लिए अभिभावक प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बात कर सकते हैं, तथा किसी विषेश परिस्थिति में संतोषजनक कारण बताते हुए एकेडमी प्रभारी की संतुष्टी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नं.से बात की जा सकती है।
- अभ्यर्थी द्वारा एकेडमी की सम्पत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी एवं सम्पत्ति का अनुमानित खर्च अभ्यर्थी द्वारा भरपाई किया जाएगा।
- सलेव्शन एग्रीमेन्ट बैच ( गारन््टी बैच) का अभ्यर्थी 36 मार्ट (तीन वर्ष) में दी गई प लग गा होने पर सर्विस टैक्स को छोड़कर शेष शुल्क लौटा दिया जायेगा »प्रकार की कोई कटौती नहीं की जावेगी।में अधिकतम
- सलेक्शन एग्रीमेन्ट बैच के अभ्यर्थी को निर्धारित अवधि में दी गई परीक्षा से चयनित या प्रतीक्षा सूची महनेकए 48 माह तक एनरोलमेन्ट बुलावा पत्र की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।
- एकेडमी के निर्धारित शुल्क के अलावा चयन होने हेतु कॉचिंग या बाहर के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार लेने-देने करने पर नवजीवन डिफेन्स एकेडमी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- यदि सलेक्शन एट्रीमेन्ट बैच का कोई अभ्यर्थी प्रवेश के समय फिजिकल व मेडिकल फिट पाया जाता है परन्तु बी. के दौरान किसी चोट या दुर्घटना के कारण फिजिकल व मेडिकल अनफिट हो जाता है तो अभ्यर्थी का सलेक्शन एग्रीमेन्ट बैच प्रभावी नहीं रहेगा तथा उसे नॉन एग्रीमेन्ट बैच में ही मानते हुए उसका शुल्क वापिस देय नहीं होगा।
- एकेडमी में संचालित होने वाली प्रत्येक गतिविधि में अभ्यर्थी का शामिल होना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश अनुपस्थित हो तो सम्बन्धित प्रभारी की अनुमती लेना अनिवार्य है।
- नवजीवन डिफेन्स एकेडमी अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई डेमोक्लास व ट्रायल क्लास जैसी कोई सुविधा प्रदान नहीं करता है। निर्धारित अवधि से पहले किसी भी कारण से अभ्यथी द्वारा कोचिंग छोड़ने पर शुल्क वापिस देय नहीं होगा।
- नवजीवन डिफेन्स एकेडमी के अनुशासन, नियमों एवं निर्धारित पाठयक्रम में त्रुट करना, अन्य साथी के साथ लड़ाई-झगड़ा, मनमुटाव या अशिष्ट भाषा का प्रयोग, गुटबाजी, चोरी आदि करते हुए पाये जाने पर अभ्यर्थी को एकेडमी से तुरन्त निष्कासित कर दिया जाएगा।
- एकेडमी परिसर में नशा पूर्णतया निषेध है यदि अभ्यर्थी इसका सेवन करता हुआ पाया जाता है तो बिना किसी पूर्व सूचना के उसे एकेडमी से तुरन्त निष्कासित कर दिया जायेगा।
- परिसर में मोबाइल, चार्जर, सिमकार्ड, बैटरी, मैमोरी कार्ड, ट्रांजिस्टर, ईयर फोन, पेन ड्राईव इत्यादि रखना सख्त मना है यदि पाया जाता है तो अधिगृहित/जब्त कर लिया जायेगा तथा एकेडमी से निष्कासित किया जा सकता है।
- किसी भी परीक्षा के आवेदन हेतु निर्धारित फीस एवं परीक्षा केन्द्र तक जाने-आने का खर्चा स्वयं अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जावेगा।
- यद्यपि फिजिकल की तैयारी के दौरान एकेडमी के प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यथी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है फिर भी फिजिकल के दौरान या एकेडमी में रहने के दौरान किसी भी प्रकार की चोट लगने लापरवाही नहीं समझी जायेगी।
Admission Open
Join Best Defence Academy of Sikar
- 09799901666
- 08890458888